
कुरमी/ कुड़मी ( महतो) समन्वय समिति झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा के संयोजक लालचन महतो, फाउंडर सदस्य मथुर प्रसाद महतो, समिति
कुरमी/ कुड़मी ( महतो) समन्वय समिति झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा के संयोजक लालचन महतो, फाउंडर सदस्य मथुर प्रसाद महतो, समिति के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मधुसुदन महतो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी निताई चन्द्र महतो रांची जिला प्रभारी महावीर महतो टाटीसिलवे ने संयुक्त रूप प्रेस वार्ता दिनांक 12/03/2025 को शिबू होटल भिखारी चौक के पास गोला रोड सिल्ली,रांची में भाग लेकर समाज को अनुसूचित जनजाति के सुची में सूचिबद्ध एवं पेसा कानून के सम्बन्ध में समिति का स्पष्ट निर्णय रखा। समिति ने बताया कि झारखंड सरकार जानबूझ कर, हमरे समाज को असंवैधानिक तरीके से दरकिनार करना चाहतीं हैं हमारे समाज को अनुसूचित जनजाति के सुची में सूचिबद्ध करनें का अनेकों दस्तावेज एवं कोर्ट का फैसला है। जिसका जानकारी राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को दिया गया है तथा सरकार के पास भी मौजूद है हमारे समाज के तथाकथित जनप्रतिनिधियों के चलते आज समाज का यह हाल है।
समिति पेसा कानून का विरोधी नहीं हूं लेकिन असंवैधानिक तरीके से अनुसूचित क्षेत्रों का गठन का बिरोधि है।
इन सारे बिन्दुओं पर विचार विमर्श करने केलिए दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को Village Resort Sulungjuri Silli Ranchi Jharkhand में प्रस्तावित है जिसमें समाज के सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, समाजसेवियों, एवं बुध्दजिवियों को आमंत्रित किया जाएगा।