logo

दी आर्यंस एकेडमी में मनाया गया होली रंगोत्सव का त्यौहार, बच्चों और अध्यापकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर दिया होली की शुभकामना

दी आर्यस एकेडमी, संत नगर राबर्ट्सगंज आज विद्यालय प्रांगण में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।बच्चों व अध्यापक अध्यापको ने एक दूसरे को लाल, हरी,पीली, गुलाबी रंग व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व होली खेलकर अपनी खुशी जाहिर की। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती चित्रा जालान जी ने सभी बच्चों को होली की हार्दिक बधाई दी व बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व एकता का प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार जालान जी ने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर बधाई दी व बताया कि हमको ऑर्गेनिक रंग का ही प्रयोग करना चाहिए। बाजार में तमाम मिलावटी रंग मिल रहे हैं जो स्कीन इन्फेक्शन व अन्य बीमारियों के कारण बन सकते हैं उनसे बचना चाहिए ।जब भी रंग या गुलाल खरीदें इसका पूरा ध्यान रखें। इस अवसर पर निशा चौबे ,प्रियंका, नवीन पांडे रोमा , अपर्णा, सुल्ताना प्रतिमा, सुमन , सुषमा, महेश नीतीश , अश्विन मिश्रा, हरिओम पांडे और बच्चों में धन्या, नित्या, आभास, अमन, अनुष्का, अनुभव, दिव्यांश, दिव्यांश वर्मा, आराध्या, तृषा, अंशु, आदविक आदि बच्चे उपस्थित रहे।

5
2153 views