logo

श्रीरामा संकीर्तन मंदिर में होली भजनों के साथ श्रीराम कथा ने लिया विश्राम


मेरठ - हर्षोल्लास , श्रद्धा , भक्ति और उल्लास के साथ सप्त दिवसीय श्री राम कथा ने आज विश्राम लिया और होली के गीत गाते हुए श्री राम नवमी पर्व आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया ।
श्री रामा संकीर्तन मन्दिर में श्री राम नवमी के पावन पर्व पर श्री राम कथा का शुभ आयोजन दिनांक 06 मार्च को कलश यात्रा के साथ हुआ थे जिसने आज श्रद्धा भक्ति उल्लास एवं नम आंखों से पूज्यपाद कथा व्यास पं० अम्बुज मिश्रा जी कि मधुर वाणी से सम्पन्न हुआ ।
कथा व्यास मन्दिर में शिव पुराण , श्रीमद्भागवत कथा के उपरान्त आज तीसरी बार कथा करते हुए यह छाप छोड़ने में सक्षम हुये कि उनके पास ज्ञान का अथाह भण्ड़ार है कथा कि ओर खींचत कि अभूतिपूर्व चुम्बकीय शक्ति है । आज जब श्री राम जी सहित चारों भाइयों का विवाह हुआ तो पं० जी कह उठे राम नाम के हीरे मोती । मैं बिखराऊं गली - गली ले लो रे कोई राम का प्यारा सोर मंचावा गली - गली ॥
विद्वान पं० अभय मिश्रा जी व पं० सोमेश्वर जी सभी उपस्थित यजमानों से पूजन कार्य सम्पन्न कराया और इसी बीच वाद्यवृन्द वृन्दावन से पधारे रविदास शर्मा व यशवेन्द्र जी ने आज अवध में होली रे रसिया भजन गाया ।
ट्रस्ट के महामन्त्री सुरेश छाबड़ा जी ने जय श्री राम के संकीर्तन को गुंजायमान कर दिया और सभी सहयोगियों को व यजमानों को श्रीराम चरितमानस प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने प्रभुद्ध समाज सेवी श्री भरत राम अग्रवाल जी को ट्रस्ट उप प्रधान बनने पर बधाई दी और उनसे अपेक्षा की कि सभी ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य मिल कर श्री राम नवमी पर्व को यादगार बना देंगे उन्होंने बताया कि कल 02: 35 बजे से 06 : 30 बजे तक रॉयल होटल में होली के रंग कान्हा के संग होगा । प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा , पं० राजेश पाराशर श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ के सेवादार उपस्थित रहे

13
2508 views