logo

आगरा में 14 मार्च को दोपहर दो बजे तक होली, इसके बाद जुमे की नमाज होगी।


आगरा,
आगरा में 14 मार्च को दोपहर दो बजे तक होली, इसके बाद जुमे की नमाज होगी। थाना स्तर पर हुई शांति कमेटी की बैठक में यह सहमति बनी है। कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएंगा।

आगरा में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी, इस दिन शुक्रवार है ऐसे में जुमे की नमाज भी है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के साथ ही थाना स्तर पर शांति कमेटी की बैठक की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शांति कमेटी की बैठकों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में दो बजे तक होली मनाने और दो बजे से जुमे की नमाज पर आम सहमति बनी है। वहीं, पुलिस द्वारा भी अपने स्तर से तैयारी की गई है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुफिया एजेंसी सक्रिय रहेंगी, जिस जगह पर भी माहौल बिगाड़ने के संकेत मिलेंे वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
होलिका दहन के समय मौजूद रहेगी पुलिस 13 मार्च की रात को होलिका दहन होगा, होलिका दहन के समय भी पुलिस तैनात रहेगी इसके लिए होलिका दहन वाले स्थलों की सूची तैयार की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का मीडिया से कहना है कि होलिका दहन के समय पुलिस तैनात रहेगी, हुडदंगियों पर शिकंजे के लिए प्लान तैयार किया गया है, कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएगा।

3
81 views