logo

धुकलसिंहजी का खेड़ा सरकारी विद्यालय की स्थापना के 41 वर्षों में पहली बार छात्र कैलाश लाल का हुआ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयन.....

धुकलसिंहजी का खेड़ा सरकारी विद्यालय की स्थापना के 41 वर्षों में पहली बार छात्र कैलाश लाल का हुआ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयन.....

छात्र द्वारा गिरने का पता लगाने और चेतावनी प्रणाली "फॉल अलार्म" के नवाचार के लिए हुआ चयन.....

छात्र के बैंक खाते में डीबीटी के जरिये हुए ₹10000 जमा, परिजनों, गुरुजनों व गाँव वालों में उत्साह का संचार....

आमेट, राजसमंद 12 मार्च, 2025 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024 25 के तहत राजसमंद जिले के आमेट उपखंड की ग्राम पंचायत खाखरमाला में विगत 41 वर्षों से संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुकलसिंहजी का खेड़ा में पहली बार कक्षा 7 के छात्र कैलाश लाल पुत्र श्रवण लाल सालवी का चयन हुआ है! गणित एवं विज्ञान शिक्षक कैलाश चंद सामोता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी के जरिए चयनित छात्र कैलाश लाल सालवी के बैंक खाते में ₹10000 की राशि जमा करवाई गई हैं! भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 10 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के स्कूली बच्चों को यह अवसर प्रति वर्ष मिलता है! छात्र ने शिक्षक के मार्गदर्शन में फाल अलार्म / फॉल डिटेक्शन एंड अलर्ट सिस्टम अर्थात गिरने का पता लगाने और चेतावनी प्रणाली नामक एक स्वचालित सिस्टम का आईडिया या नवाचार तैयार किया है, जिन्हें व्यक्तियों द्वारा अनुभव किए गए, गिरने का पता लगने के लिए डिजाइन किया गया है! फॉल अलार्म या फाल डिटेक्शन एक व्यक्तिगत डिवाइस है जो उपयोगकर्ता के फिसलने, ठोकर लगने या अन्य चिकित्सा समस्या के कारण गिरने पर स्वचालित रूप से मदद के लिए कॉल करेगा! इसमें मानव गति और स्थिति का पता लगाया जा सकेगा! सामोता ने बताया कि इंस्पायर पुरस्कार योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मक और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित 10 लाख मूल विचारों या नवाचारों को लक्षित करना है! इस योजना के तहत स्कूल वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को नामांकित किया जाता है! इस योजना के तहत छात्र के खाते में ₹10000 मॉडल तैयार करने के लिए राशि जमा करवाई जाती है! इसके बाद 10000 में से 1000 विद्यार्थियों का सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता से किया जाता जाता है! वहीं शीर्ष 60 नए आइडिया वाले मॉडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाता है! छात्र कैलाश लाल को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत से होने पर विद्यालय परिवार, ग्रामीण एवं विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ है! वहीं संस्था प्रधान रोशन लाल, शिक्षक अशोक कुमार कुमावत, जगदीश सिंह, हुकम सिंह ने छात्र को स्मृति चिन्ह एवं पगड़ी बनाकर सम्मानित किया!

1
383 views