logo

प्रदेश में सिर्फ पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या हुई - भारतीय आजाद मंच



चित्रकूट -सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में भारतीय आज़ाद मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय की अगुवाई में जिलाध्यक्ष अमन मिश्रा द्वारा चित्रकूट जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।इसमें हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कठोर दंड, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि ये सिर्फ हमारे पत्रकार साथी की हत्या नहीं बल्कि प्रदेश में लोकतांत्र के चौथे स्तंभ की हत्या हुई। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की विफलताओं को दिखा रही है। प्रदेश में भ्रष्टचार, सच्चाई के पक्ष मे लिखना दिखना दूभर हो गया है। जिम्मेदार संगठन होने के नाते हम सरकार से अपील करते हैं कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की अपील करते हैं। ताकि भविष्य में हमारे पत्रकार के ऐसी घटना न हो।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अमन मिश्रा, अर्जुन कश्यप जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश मिश्रा, शिवम् मिश्रा, सुरेश मिश्रा जी उपस्थित रहे।

20
2597 views