जनजाति की दीदियों ने गुड्डू गलांग कल्याण ट्रस्ट का किया भ्रमण, बोरा सिलाई-कटाई का लिया प्रशिक्षण
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तत्वावधान में बरहेट प्रखंड की आदिम जनजाति की दीदियों ने लिट्टीपाड़ा स्थित गुड्डू गलांग कल्याण ट्रस्ट का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डाकिया योजना के अंतर्गत बोरा कटाई, सिलाई, बंडलिंग, छपाई समेत अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षण के दौरान दीदियों ने इन कार्यों को नजदीक से समझा और व्यावहारिक अनुभव भी लिया। यह प्रशिक्षण उनके आजीविका संवर्धन में मददगार साबित होगा। प्रशिक्षित दीदियां अब बरहेट प्रखंड में ही बोरा सिलाई और कटाई का कार्य शुरू करेंगी, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
JSLPS की इस पहल से आदिम जनजाति की महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। प्रशिक्षुओं ने इस दौरे को बेहद उपयोगी बताया और सीखे गए कौशल को अपने क्षेत्र में अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।