logo

मदुरै कपड़ा बाजार होली स्रेह मिलन का आयोजन 14 को

मदुरै कपड़ा बाजार होली स्रेह मिलन का आयोजन 14 को

मदुरै तमिलनाडु प्रवासी राजस्थानी कपड़ा बाजार द्वारा रगारंग होली एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च को स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया जाएगा प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि रंगारंग होली एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने के लिए मीटिंग आयोजित की गई जिसमें करीबन 35 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई और 14मार्च को रंगोउत्सव सहित स्नेह मिलन कार्यक्रम पर चर्चा कर विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यभार सौपा अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने सभी प्रवासियों कपड़ा बाजार के सदस्यों का स्वागत कर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गुरुवार को रात्रि में होलिका दहन और शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे महल वदमपोकी स्ट्रीट से सामूहिक में बैंड बाजे डीजे, के साथ बाजते गाजते म्यूजिकल होली, ऑर्गेनिक गुलाल रंगों से होली खेली जाएगी । युवा गैरियों के साथ कलर खेलते हुए बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रवासी परिवारों में नवजात बच्चों को ढूढं ने सहित नाच गान के साथ परिवार को आपस मे बधाई देंगे । कार्यक्रम का समापन मंजनकारा स्ट्रीट में होगा । स्नेह मिलन समारोह व स्वरूचि भोज का आयोजन तेरापंथ भवन में होगा
होली स्नेह मिलन के कार्यक्रम की तैयारियों में प्रवासी राजस्थानी कपड़ा बाजार के अध्यक्ष ओमप्रकाशजी कोठारी मंत्री अशोककुमारजी जीरावला कोषाध्यक्ष विजराजजी श्रीश्रीमाल सहित अनेक कर्मठ कार्यकर्ता जुटे हुए है।

9
5199 views