
कानपुर - पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी
और कड़ी सजा की मांग
आश्रितों को 50 लाख रूपए आर्थिक सहायता दे सरकार, पत्रकारों की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम बेहद जरूरी कानपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम-6 को सौंपा
कानपुर। सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पत्रकारों में दुःख के साथ आक्रोश भी है। कानपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। उनसे भेंट न होने पर जनसुनवाई कर रहे एसीएम-6 सत्य प्रकाश सिंह से मिला और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 50 लाख आर्थिक सहायता की मांग की। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम करने और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी के निर्देशन में यह प्रतिनिधि मंडल मिला। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य कौशतुभ शंकर मिश्रा, गगन पाठक, राहुल मिश्रा, उत्सव शुक्ला, अमन चतुर्वेदी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। एसीएम ने मांगपत्र सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता