logo

बृजमनगंज:निशान शोभायात्रा में डूबे रहे खाटू श्याम के दीवाने





नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के रामलीला मैदान से मारवाड़ी समाज द्वारा पांचवा वर्ष श्री खाटू श्याम जी की निशान शोभायात्रा झांकी के साथ निकली गई।शोभायात्रा यात्रा में नगर के काफी संख्या में महिलाएं व पुरूष सम्मिलित रहे।झांकी मे हनुमानजी एवं राधा कृष्ण के किरदार में कलाकारों ने सबका ध्यान आकर्षित किया।सभी लोग अपने हाथों में निशान लिए जयकारे लगाते नजर आए।शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर रेलवे स्टेशन होते हुए काली मंदिर तक गया वहां से पुनः मेनरोड होते हुए प्राईमरी स्कूल के समीप स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुआ।इस कार्यक्रम के आयोजक नटवर गोयल, बैधनाथ अग्रवाल के अतिरिक्त चेयरमैन राकेश जायसवाल,सभासद मनोज जायसवाल, सभासद रवि यादव,विष्णु जायसवाल, विकास जायसवाल, राजकिशोर जायसवाल उपनिरीक्षक अमित राय,उपनिरीक्षक अर्चना यादव,उपनिरीक्षक प्रिया वर्मा, कांस्टेबल अरविंद खरवार, सोनू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

1
175 views