logo

चालन के बदले 5 Lakh की मांग, ऑडियो SP को सौपा

विदिशा हरजा खेड़ी निवासी युवक लोकेश ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई |हमें बताया कि 4 तारीख को गांव में हुए झगड़े के मामले में चलन पेश करने के बदले गुलाबगंज थाने के एएसआई महेश सिंह कुशवाह 500000 की मांग कर रहे हैं।
युवक ने एसपी को एक ऑडियो भी सौंपा।इसमें शामिल हो गए चार लोगों के अलावा तीन और नाम जोड़ने की धमकी दी जा रही है | ऑडियो में ऐसा कह रहे हैं, की पहले भी बात चित हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला | अब तीन और नाम बड़ा दिये जायेंगे।

0
154 views