आज 11/03/2025 को असम के मुख्यमंन्त्री के अध्यक्षता मे जिला आयुक्त और सम जिला आयुक्त का सन्मिलन सफलतापूर्वक समाप्त हुये!
इस सन्मिलन को असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने एक उतकृष्ट मंच करार दिया। एडभान्टेज असम 2.0 सफलता के बाद और असम बाजेट अधिबेशन सत्र बिधानसभा मे पेस करने के बाद,यह बैठक असम सरकार के परिकल्पनायौं को बास्तव मे जनता तक ले जाने मे सहयोग करेगा।
आज यह बैठक मे मुल रुप से कुच मुख्य बिन्दु पर जायदा ध्यान दिया गया:-
1) चाह बागिचा की गर्भवति महिलायौ के लिये सहयोग ।
2) प्रधानमन्त्री आवस यौजनायौ का जिओ टेगिं जल्द करना ।
3) मिशन बसुन्धरा 3.0 के समय निर्धारित करना।
4) अरूणोदय,मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान और 5 लाख असमिया गामौचा का बितरण सेहि दिशा मे ले जाना।
৫) We-Win प्लेटफर्म रूपायन और यक्षा जेयसे बेमारि को जर से खतम करने के प्रयास बास्तव मे रूपायन करना।