
पत्रकार की हत्या योगी के कुशासन का आईना- ओ० पी० यादव ।
राघवेन्द्र बाजपेयी के परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवज़ा दिलाया जाये।
हत्या आरोपियों की शीघ्र गिरिफ़्तारी कर उन पर रासुका लगाया जाय।
रायबरेली 11 मार्च 2025
सेन्ट्रल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओ०पी० यादव ने सीतापुर ज़िले के दैनिक जागरण के निर्भीक पत्रकार की हत्या को उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशासन का आईना बताया है।
श्री यादव ने कहा कि जो हांथ अंगारे को छिपाता है, अंगारा उसी हांथ को जला देता है। यदि सीतापुर का प्रशासन भृष्टाचार में संलिप्त न होता तो पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या न होती। राघवेन्द्र बाजपेयी ने जिन विभागों के भृष्टाचार को उजागर किया था समय से उनकी जांच कर सम्बन्धित व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही कर दी गयी होती तो यह अप्रिय घटना न होती, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की संलिप्तता के कारण कार्यवाही नहीं की गयी, भ्रष्ट अधिकारियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।
मुख्यमंत्री की विचारधारा के अनुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सत्ता से जुड़े भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को संरक्षण देते हैं और विपक्षी और अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाने वालों के विरूद्ध फ़र्ज़ी मुक़दमे लिख कर उनका उत्पीडन किया जाता है, यहां तक कि आवाज़ उठाने वालों की हत्या तक कर दी जाती है, एक दो मुक़दमों में वांछित व्यक्तियों के इनकाउण्टर कर दिये जाते है, उनके घरों को बुल्डोज़र से ज़मींदोज़ कर दिया जाता है। वहीं प्रयागराज में महाकुम्भ में नाव माफ़िया पिन्टू महार गैंगेस्टर का मुख्यमंत्री विधानसभा में महिमा मंडित करते है, पिन्टू महार के पिता व भाई सभी गैंगेस्टर है। महाकुम्भ में संगम में डुबकी लगाने पहुंचे भक्तों से निर्धारित किराये से 10 गुना तक किराये के रूप में वसूले गये व पिन्टू महार के रसूख के आगे मेला प्रशासन नतमस्तक रहा। 130 नाव के नाविक सभी अपराधिक पृष्ठभूमि के थे जिन्होनें महाकुम्भ तीर्थ यात्रियों से रंगदारी वसूली उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के बजाय मुख्यमंत्री ने उसका विधानसभा में महिमा मंडित किया, 45 दिन में भक्तों से 30 करोड़ लूटने वाले पिन्टू महार को सरकार सम्मानित कर रही है। इसी प्रकार के सरकार के निर्णय के कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द है।
श्री यादव ने राघेवन्द्र बाजपेयी के परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवज़ा दिये जाने एवं हत्या में शामिल वास्तविक अपराधियों को गिरफ़्तार कर उनके विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाने की मांग की है।