
दिल्ली की आधी आबादी के खाते में₹2500 आने शुरू हो जाएंगे जबकि कल 8 मार्च को महिला दिवस के दिन दिल्ली की आधी आबादी को धोखा दिया गया प्रधानमंत्री मोदी ने
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश शर्मा
मोइनुद्दीन मथुरा न्यूज़
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बीजेपी की ओर से महिला समृद्धि योजना की दिल्ली में जो घोषणा की गई है वह सिर्फ घोषणा है आप नेता ने कहा की चुनाव से पहले द्वारका की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की 8 मार्च से दिल्ली की आधी आबादी के खाते में₹2500 आने शुरू हो जाएंगे जबकि कल 8 मार्च को महिला दिवस के दिन दिल्ली की आधी आबादी को धोखा दिया गया आज की गई घोषणा सिर्फ घोषणा है उन्होंने यह भी नहीं बताया की पैसे कब से आने लगेंगे उन्होंने कहा की टर्म एंड कंडीशन की कोई बात वोट लेते समय नहीं की गई थी तब तो आपको सबका वोट चाहिए था और आपने कहा था की 18 साल से ऊपर की दिल्ली की हर महिला को 8 मार्च से₹2500 मिलने शुरू हो जाएंगे यह मोदी जी की बात एक बार फिर जुमला निकली मेला समृद्धि योजना में 5100 के बजट सिर्फ बहाने बाजी है अगर इन्हें करना होता तो पहली मीटिंग भी हो गई है इस पर कोई चर्चा तक नहीं हुई 8 मार्च जिस दिन महिलाओं के खाते में पैसे आने थे उसे दिन सिर्फ घोषणा ही मिली इस योजना के लागू होने से दिल्ली की 10% महिलाओं को भी फायदा नहीं होने वाला जैसे की जानकारी आ रही है उसे साबित होता है कि लोगों को भाजपा की बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनकी हर बात में आज नारा साबित होती है उन्होंने उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना भाजपा बना रही है जो आम जनता के लिए फायदेमंद थे जहां उन्हें मुफ्त इलाज दवाई और टेस्ट की सुविधा मिलती थी मोहल्ला क्लीनिक बंद दिल्ली की जनता के लिए हानिकारक होगा