
मान्यवर काशीराम साहब जी के जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई
मऊरानीपुर झांसी - विधानसभा मऊरानीपुर
आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, हम सब की नेता,परम आदरणीया सुश्री बहन कु० मायावती जी के जरूरी दिशा निर्देश पर जनपद झांसी के 224 मऊरानीपुर विधानसभा में झांसी जिला से जिलाध्यक्ष मा.राजू चंद्र दत्त गौतम जी ,पूर्व मुख्य मण्डल प्रभारी झाँसी मा. कैलाश पाल जी एवम बामसेफ़ संयोजक प्रवीण शशि जी ने विधानसभा स्तरीय अति आवश्यक बैठक में विधानसभा कमेटियों की समीक्षा कर सेक्टर एवं बूथ स्तर की कमेटियों की समीक्षा करने एवं 15 मार्च 2025 को बामसेफ ,DS4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर श्री काशीराम साहब जी के जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए
इस मौके पर श्रेयांश दिनकर विधानसभा अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार बरौरा,साबिर ख़ान,तुलसीदास नेता जी,संतराम भटपुरा विधानसभा प्रभारी ,रोशन कुशवाहा विधानसभा महासचिव,प्रदीप श्रीवास पूर्व नगर अध्यक्ष,रोहित वंशकार भिटौरा,संतोष धायपुरा,दीपेश,शिवा सिंह इंदी सेमरी,जितेंद्र अहिरवार ,प्रताप बौद्ध,दशरथ बाबू जी,छविलाल नेता जी,भगवत रजपुरा जी,आदित्य भैया स्यावनी ,हरीश चौधरी जी आदि साथी मौजूद रहे ।
और साथ ही बहिन जी के निर्देशनुसार 50% युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए युवाओ को जिम्मेदारी दी ।
जिसमे प्रदीप कुमार श्रीवास जी को पुनः नगर अध्यक्ष मऊरानीपुर,शिवा सिंह जी को विधानसभा उपाध्यक्ष,रोहित वंशकार जी को विधानसभा सचिव,संतोष धायपुरा जी को विधानसभा संयोजक BVF और सत्यप्रकाश अम्बेडकर जी को पुनः विधानसभा कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी ।