logo

38 लाख चेक बाउंस में फरार आरोपी पकड़ाया


रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी पी एस परस्ते के मार्गदर्शक में बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को  सफलता मिली। 38 लाख के चेक बाउंस में फरार चल रहे आरोपी अतुल सिंह निवासी पलाहन को बैकुंठपुर पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका - थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा उपनिरीक्षक अभिषेक खरे एएसआई बालेंद्र सिंह आरक्षक विवेक यादव क रही।

196
14844 views