logo

मथुरा के पॉलिटेक्निक संस्थान ए.एस.एम. पॉलिटेक्निक में अयोजित किया गया होली समारोह,

मथुरा के पॉलिटेक्निक संस्थान ए.एस.एम. पॉलिटेक्निक में अयोजित किया गया होली समारोह, जिसमें बी.एस.ए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट श्री उमा शंकर जी अग्रवाल, डायरेक्टर श्री एस.एस.जी अग्रवाल,संस्थान के निदेशक श्री लोकेन्द्र जी शर्मा, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित हुए तथा सभी ने होली के रंगरंग कार्यक्रम का आनंद लिया I कार्यक्रम के समापन से पहले अध्यक्ष महोदय ने को होली की शुभकामनाएं दी।

49
12480 views