logo

मांगरोल मे समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद कार्य शुरू

मांगरोल भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा मे रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य के तहत मांगरोल मंडी में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद कार्य 10.03.2025 से शुरू हो गया है और खरीद कार्य दिनांक 30.06.2025 तक किया जायेगा | इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा 2425/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसके उपर 150/- प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है । इस प्रकार किसानो को प्रति क्विंटल 2575/- का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा 48 घंटो में उनके जन आधार लिंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा |
खरीद कार्य के लिए किसानो को राजस्थान सरकार के समर्थन मूल्य गेंहू खरीद पोर्टल https://msppro.rajasthan.gov.in/ पर अपने जन आधार संख्या से पंजीकरण करवाना है एवं पंजीकरण के उपरान्त किसान को SMS के माध्यम से खरीद की तिथि सूचित की जायेगी | पंजीकरण प्रक्रिया दिनांक 01.01.2025 से प्रारंभ कर दी गयी थी जो दिनांक 25.06.2025 तक अनवरत रूप से जारी रहेगी | खरीद केंद्र मांगरोल के किस्म निरीक्षक श्री अनिल कुमार मालव द्वारा अवगत करवाया गया कि अभी तक मांगरोल खरीद केंद्र पर 1813 किसानो ने खरीद के लिए पंजीकरण करवा लिया है |
किसानों को समर्थन मूल्य का अधिक फायदा पहुंचाने और पंजीकरण कराने हेतु व्यापक स्तर पर पोस्टेर्स बैनर एवं मुन्नादी के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

20
2478 views