logo

गाज़ीपुर बॉर्डर दिल्ली रोहित गुज्जर हत्याकांड में पीड़ितों से मिलने पहुंचे यति रणसिंहानंद गिरी महाराज और यति निर्भयानंद गिरि महाराज

प्रेस विज्ञप्ति
11 मार्च 2025
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली)

गाज़ीपुर बॉर्डर दिल्ली रोहित गुज्जर हत्याकांड में पीड़ितों से मिलने पहुंचे यति रणसिंहानंद गिरी महाराज और यति निर्भयानंद गिरि महाराज

दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर बना क्राइम का अड्डा जिहादी मनचाहे क्राइम को देते हैं अंजाम। यति रणसिंहानंद गिरि जी महाराज

विषय:- आज दिनांक 11 मार्च 2025 गाज़ीपुर बॉर्डर दिल्ली रोहित गुज्जर हत्याकांड में पीड़ितों से मिलने पहुंचे यति रणसिंहानंद गिरी महाराज और यति निर्भयानंद गिरि महाराज

9 मार्च को गाज़ीपुर दिल्ली बॉर्डर पर रोहित गुर्जर नमक युवक की मुस्लिम युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें अभी तक कोई हमलावर गिरफ्तार नहीं किया गया सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार से शिव शक्ति धाम डसना देवी के यति सन्याशी यति रणसिंहानंद गिरी जी महाराज, यति निर्भयानंद गिरि जी महाराज , मोहित बजरंगी, अंकुर जावला भारतीय किसान यूनियन (अजगर)के जिला अध्यक्ष कुलदीप नगर, योगेश भाटी, केदार यादव व अन्य सैकड़ो युवा आज पीड़ितों के घर पहुंचे और भारी रोष व्यक्त किया साथ ही पुलिस प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर रविवार तक हमलावर जिहादियों का एनकाउंटर नहीं हुआ तो हम 36 बिरादरी की महापंचायत गाजीपुर दिल्ली में होगी जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी
पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड को हल्के में ना ले और हम सनातनियों को कानून अपने हाथ में लेने पर मजबूर ना करें

82
5312 views