logo

कानपुर - होली पर हैलेट अस्पताल में किए गए खास इंतजाम


कानपुर नगर प्रमुख सचिव ने भी स्वास्थ्य विभाग को जारी किया पत्र

होली पर सीनियर डॉक्टर्स की 24 घंटे ड्यूटी

कानपुर में होली के त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है, बता दे कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में डॉक्टरों की तीन दिन की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वही प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने बताया कि होली में सभी वार्डो में चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही साथ दो शिफ्ट में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, एसआईसी के मुताबिक यदि मरीजो की भीड़ बढ़ती है तो इमरजेंसी में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखें गए है। ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा ना हो और उन्हें इलाज के अभाव में भटकना ना पड़े, बताते चलें कि होली को लेकर प्रमुख सचिव ने भी पत्र भेजकर डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है, आंकड़ो की माने तो होली पर सड़क दुर्घटना में अक्सर वृद्धि देखी जाती है, इसके लिए इमरजेंसी डॉक्टरों और एम्बुलेंस के भी पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं, प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि यदि मरीजो को एलएलआर अस्पताल में किसी तरह की दिक्कत होती है तो पीआरओ के नम्बर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते है।

संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता

21
484 views