logo

जूनियर कलाकार एवं मॉडल आयुग स्वामी को दिल्ली में बॉलिवुड अभिनेत्री आँचल मुंजाल ने किया सम्मानित

जयपुर निवासी जूनियर कलाकार एवं मॉडल आयुग स्वामी को रविवार को दिल्ली स्थित होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित भव्य फैशन एवं मॉडलिंग इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री आँचल मुंजाल द्वारा जूनियर कलाकार एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।आयुग स्वामी जयपुर के वैशाली नगर के निवासी हैं। आयुग के पिता नितेश कुमार स्वामी पेशे से अधिवक्ता है। आयुग के सोमवार को जयपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर हेमराज स्वामी, सरोज, कन्हैयालाल, मोनिका,कल्पना, सत्यनारायण अग्रवाल, शकुंतला देवी, हितेश,नेहा, दीपेश,नेहा,योशिता,नित्या,भव्या,मानस आदि उपस्थित रहे।आयुग की इस उपलब्धि से परिवार, मित्रों और जयपुर वासियों की में हर्ष का माहौल है।

10
3691 views