logo

जिले के डेह कस्बे के पास नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई

जिले के डेह कस्बे के पास नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं. गंभीर घायलों को डेह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है.

स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई
स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई (ETV Bharat Nagaur)
बस पलटने से मची चीख-पुकार : अस्पताल चौकी जगदीश बिश्नोई के अनुसार डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास मंगलवार सुबह-सुबह एक बस पलटी खा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक घायल हो गए. बस पलटने से चीख पुकार मच गई. मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि व आरव के रूप में हुई है. ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं, जबकि घायलों को डेह में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. नागौर लाए गए घायलों में भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव, वृंद्धा आदि शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी पटियाला से वापस जोधपुर लौट रहे थे.

0
43 views