logo

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में, आए दिन कराई जा रही निर्मम हत्याएं l

पूरी खबर देखने के लिए link 🔗 को टच करें

https://youtu.be/_0x1c62Xzo0


लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में, आए दिन कराई जा रही निर्मम हत्याएं

पत्रकारिता लोकतन्त्र का अविभाज्य अंग है। आज स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करना भी एक अभिशाप बन चुका है । शासन एवं प्रशाशन को इस पर गहन जांच एवं ध्यान देने की आवश्यकता है। पत्रकारों की सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है । पत्रकारों की सुरक्षा पर ध्यान जरूरी ।

हाल ही में एक घटना जनपद सीतापुर से आ रही है । जहां दिनांक 08 मार्च 2025 शनिवार दोपहर दिनदहाड़े सीतापुर जनपद के महोली तहसील के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं फतेहपुर जनपद में 05 मार्च 2025 को थरियांव थाना क्षेत्र के बायपास पर खागा जा रहे न्यूज एक्सप्रेस के पत्रकार उग्रसेन गुप्ता को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था। इन दोनों घटनाओं से सम्पूर्ण पत्रकार जगत आहत और भयभीत है। दोनों घटनाओं की कड़े शब्दों में पत्रकार समाज निन्दा करता है।

उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में चायल प्रेस क्लब कौशाम्बी के सभी पत्रकारों ने SDM चायल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कुछ निम्न मांगें की हैं:-

1. यह कि मृतक पत्रकार राघवैद्र बाजपेयी और उग्रसेन गुप्ता के आश्रितों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाये, तथा परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

2. यह कि मृतक परिवार के परिजनों को नौकरी दिलाई जाये, जिससे मृतक के परिवार का भरण पोषण व उनके बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे।

3. यह कि घटना के रहस्य से पर्दा उठाना आवश्यक है, लेकिन इस कार्य पर पत्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा नहीं रखता, ऐसी स्थिति में घटना का सही व सम्पूर्ण खुलासा करने के लिये सी०बी०आई० से जांच करायी जाये।

4. यह कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा गारन्टी कानून लागू किया जाये।

पूरी खबर देखने के लिए link 🔗 को टच करें

https://youtu.be/_0x1c62Xzo0

0
82 views