logo

मेघवाल परिषद की महिला टीम द्वारा महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।।

मेघवाल परिषद की महिला टीम द्वारा महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया महिलाओं का बाबा साहेब की तस्वीर देकर किया सम्मान 9 मार्च 2025 रविवार को राष्ट्रीय मेघवाल परिषद राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में महिला टीम के द्वारा महिला दिवस को बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! कोटा शहर कि महिला अध्यक्ष पूजा मेघवाल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा जिला प्रमुख श्री मुकेश मेघवाल ने संबोधित किया! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, डॉ.श्रीमति सीमा चौहान ने भाग लिया! समारोह की अध्यक्षता परिषद की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती संतोष मेघवाल कोटा द्वारा की गई! मुख्य वक्ता के रूप में श्री मुकेशनारायण कोटा संभाग प्रभारी ने संबोधित किया! मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्री मेघवाल ने संगठित रहने पर जोर दिया! विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती चंदकांता मेघवाल ने महिलाओं से अपने अंदर छिपी शक्ति को प्रदर्शन करने की बात कहीं! डॉ सीमा चौहान ने शिक्षा पर अधिक ध्यान देने पर सभी का ध्यान केंद्रीत किया! महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति संतोष मेघवाल ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हमे प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहकर निडरता से भाग लेना हैं! किसी भी विपरित परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना हैं! विश्वास रखे जीत अपनी ही होगी! संघठन से जुड़े रहने की अपील की गई! संचालन करते हुये संभाग प्रभारी श्री मुकेश नारायण ने सामाजिक एकता, संस्कार बनाये रखने पर जोर दिया! समारोह में अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति के संरक्षक श्री कालूलाल चंद्रसेन, अध्यक्ष श्री शंकरलाल मेघवाल, महामंत्री श्री नरेंद्र कुमार मेघवाल, कोटा मेघवाल विकास समिति भदाना के अध्यक्ष श्री देवीशंकर मेघवाल, पार्षद श्री नरेंद्र केथोलीया ,महिला प्रदेश मंत्री श्रीमती मंजू मेघवाल, श्रीमति ममता मेघवाल, श्रीमति हेमलता बौद्ध , श्रीमति लाड बाई, श्रीमति दीप्ति ऋषि,श्रीमति लक्ष्मी मेघवाल, परिषद के प्रदेश विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री हनुमान मेघवाल , प्रदेश पौधारोपण प्रभारी श्री बाबूलाल चौमा,प्रदेश रक्तदान प्रभारी श्री संजय ऋषि, कोटा जिलाध्यक्ष श्री रामप्रसाद जादम, जिला प्रभारी श्री बिरधीलाल मेघवाल, महानगर अध्यक्ष श्री दौलतराम मेघवाल , कोटा महानगर महामंत्री श्री रामनारायण भारती , जिला उपाध्यक्ष श्री हेमंत मेघवाल, कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम मेघवाल, कोटा महानगर उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम मेघवाल शिवपुरा ,कोटा नगर अध्यक्ष श्री राधेश्याम मेघवाल हाथीखेड़ा , श्री रामधन मेघवाल अध्यक्ष रंगबाड़ी , श्री मेघराज मेघवाल अध्यक्ष गोविंदनगर, श्री महेंद्र कुमार बूलिया अध्यक्ष प्रेम नगर, श्री केसरीलाल मेघवाल,अध्यक्ष रायपुरा, श्री दिनेश मेघवाल अध्यक्ष संजय नगर, श्री बजरंगलाल मेघवाल अध्यक्ष केशवपुरा, श्री प्रिंसकुमार अध्यक्ष सूर्य नगर , श्री मनोज बौद्ध अध्यक्ष बोरखेड़ा, श्री मोहनलाल मेघवाल, श्री शिवराज मेघवाल , श्री ब्रजमोहन मेघवाल ,श्री कन्हैयालाल मेघवाल सहित दर्जनों समाज बंधुओ ने उत्साह के साथ भाग लिया।

41
2933 views