logo

UP: सिल्वर फैक्टरी में धमाका...एक किमी तक सुनी गई आवाज, दहशत में घर छोड़कर भागे लोग; शाॅर्ट सर्किट से लगी आग

फिरोजाबाद के उत्तर क्षेत्र में सिल्वर फैक्टरी में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से वहां रखा एलपीजी सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया। इसके टुकड़े आसपास के मकान की छतों पर बिखर गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अफसर मौके पर आ गए। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया।मोहल्ला द्वारिकापुरी में नगला मदना निवासी सुरेश चंद्र की जगह पर क्षेत्र के ही अविनाश और राहुल सिल्वर पाउडर तैयार कर रहे थे। सोमवार करीब साढ़े बारह बजे शार्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने के समय फैक्टरी में राहुल मौजूद था। उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी ही देर में आग भड़क गई और पूरे परिसर में फैल गई। अंदर से तेज धमाकों की आवाज आने लगी।धमाके सुनकर आसपास के लोग भी मकान के बाहर आ गए। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर सतेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद पांडेय, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, सीएफओ सत्येंद्र पांडेय समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने हौज पाइप की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मौके पर काम करने वाले एक मजदूर को हिरासत में लिया गया है। मालिक को भी बुलाया गया है। मजदूर से पूछताछ की जा रही है। सीएफओ सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि सिल्वर पाउडर फैक्टरी में बन रहा था। यह फैक्टरी बिना अनुमति के संचालित हो रही थी। कार्रवाई की जाएगी।रिहायशी इलाके में 15-20 साल से चल रही थी फैक्टरी
उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला द्वारिकापुरी में पिछले करीब 15 से 20 साल से रिहायशी इलाके में फैक्टरी संचालित हो रही थी। जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं थी। मोहल्ले के पवन ने बताया कि इस फैक्टरी को बंद कराने के लिए इलाके के लोगों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। टीटी यादव ने बताया कि करीब तीन महीने पहले भी इस प्रकार की घटना हुई थी। जिसमें सोनू नाम के युवक की मौत हो गई थी। जिम्मेदारों ने कभी भी इस फैक्टरी पर कोई कार्रवाई नहीं की।

सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ला द्वारिकापुरी में एक फैक्टरी में आग लगी थी। सूचना पर दो थानों के फोर्स के साथ फायर विभाग की दमकलें मौके पर पहुंच गई थीं। आग लगने के स्पष्ट कारण की जानकारी की जा रही है। फैक्टरी स्वामी को बुलाया गया है। अनुमति न होने पर सील के अलावा अन्य कार्रवाई की जाएगी। एक मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

0
201 views