पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं l
समस्तीपुर, सरायरंजन कल रात्रि दिनांक 09/03/25 को अर्द्ध रात्रि समय 11:30 मिनट पर चोरों ने फिर से ओल चोरी करने का प्रयास किया जाग हों जाने के कारण चोर फरार हो गए,खुदा हुआ ओल बरामद कर लिया गया l उल्लेखनीय है कि दयाल चौक स्थित ghatho थाना में तीन एफआईआर कराने के बाद भी पुलिसिया कार्रवाई के नाम पे कुछ नहीं l