logo

मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन गंभीर रूप से घायल,रेफर

जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में आज दिनांक 10/03/ 25 को समय करीब 2:40 बजे 112 से सूचना प्राप्त हुई की 2 मोटरसाइकिल UP 53EA1912 तथा UP56AX8001 ग्राम सिकंदरा जीतपुर पेट्रोल पंप के पास आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस पर सवार रामबरन पुत्र सुखई उम्र 56 वर्ष ग्राम अजगरहा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर तथा सूर्यांश पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात उम्र लगभग 25 वर्ष तथा संगम यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम सिद्धवरी थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज उम्र 25 वर्ष घायल हो गए जिनको राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने रामबरन पुत्र सुखई को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर तथा सूर्यांश व संगम यादव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि नंबर प्राप्त कर परिजनों को सूचना दी गई है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

1243
30763 views