logo

लोकमित्र संचालक महासंघ की कमान मीना देवी के हाथ, आशीष गॉड उपाध्यक्ष और विंटन कौशल सचिव हिमाचल प्रदेश लोक मित्र संचालक महासंघ का प्रदेश स्तरीय चुनाव रविवार को घुमारवीं के रेन बसेरा में संपन्न हुआ। प्रदेश चुनाव प्रभारी सुमन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव बेल्ट पेपर के माध्यम से कराया गया, जिसमें राज्य स्तर पर विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ।

लोकमित्र संचालक महासंघ की कमान मीना देवी के हाथ, आशीष गॉड उपाध्यक्ष और विंटन कौशल सचिव

हिमाचल प्रदेश लोक मित्र संचालक महासंघ का प्रदेश स्तरीय चुनाव रविवार को घुमारवीं के रेन बसेरा में संपन्न हुआ। प्रदेश चुनाव प्रभारी सुमन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव बेल्ट पेपर के माध्यम से कराया गया, जिसमें राज्य स्तर पर विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ।
चुनाव परिणामः

प्रधानः मीना देवी (150 मत) विजयी, राजेंद्र कौशल (127 मत), उप-प्रधानः अशोक गौड़ (172 मत) विजयी, शीतल गौतम (105 मत), कोषाध्यक्ष. हनी महाजन (137 मत) विजयी, भूपेंद्र ठाकुर (129 मत), सचिवः विटन कौशल (168 मत) विजयी, जितेंद्र सिंह (107 मत), मुख्य सलाहकार अजय शर्मा (148 मत) विजयी, रसपाल राणा (129 मत), मीडिया प्रभारी धनी राम (144 मत) विजयी, सुमन पलसरा (131 मत), प्रवक्ताः गुरदेव अत्रि (156 मत) विजयी, खेम ठाकुर (121 मत)

इसके अलावा, सर्वसम्मति से सह-सचिव के पद पर सनी दन्याल और कानूनी सलाहकार के रूप में अरविंद ठाकुर को चुना गया। इस चुनाव में प्रदेश स्तर के सभी सदस्यों ने भाग लिया। कुल 500 से अधिक सदस्यों को मतदान का अधिकार था, जिससे महासंघ की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिली।

127
5522 views