logo

ऐंजल आईलैट्स और इमीग्रेशन ने यूके का स्टडी वीजा मात्र 2 दिन में लगवाया

बटाला (एस के महाजन)
ऑस्ट्रेलिया,कनाडा, यूके, स्टडी और वर्क वीजा लगवाने वाली बटाला की एंजेल आईलैट्स और इमीग्रेशन की ओर 3 महीनों में ताबड़ तोड़ वीजा लगवाए जा रहे हैं। इस संबंधी एम.डी. एडवोकेट चंद्र चंदा और इमीग्रेशन के डायरेक्टर एंजेल चंदा ने बताया कि बटाला कि हिमाली का यूके का स्टडी वीजा मात्र 2 दिन में आया है
ऐंजल आईलेट्स और इमीग्रेशन के एम.डी चंद्र चंदा ने बताया कि यूके का वर्क परिमट वीजा और कोई नहीं लगा रहा क्योंकि इनके विदेशी कंपनियों और यूनिवर्सिटीयों के साथ सीधे संपर्क हैं
एंजेल आईलेट्स औरइमीग्रेशन लोगों की पहली पसंद बन गई है। एडवोकेट चंद्र चंदा ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी देश से रिफ्यूजल है या किसी और कारण के साथ उनका वीजा नहीं आ रहा तो एक बार वह एंजेल आईलेट्स और इमीग्रेशन से संपर्क करके अपना विदेश जाने का सपना पूरा कर सकते हैं । वीजा आने पर ही विद्यार्थियों से सारी फीस ली जाएगी। अगर किसी का कोई भी स्टडी का गैप हैं और बिना आईलेटस् और पी टी जाना चाहता है वह उनका भी वीजा लगाएंगे विद्यार्थी आज ही हमारे दफ्तर एंजेल आईलेट्स और इमीग्रेशन जालंधर रोड के सामने रोडवेज डिपो में आकर संपर्क कर सकते हैं।

14
3169 views