
सीतापुर के पत्रकार हत्याकांड के विरूद्ध में खुटार में पत्रकारो ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, रविन्द्र सिह काले खुटार
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के विरूद्ध में खुटार में पत्रकारो ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
खुटार। जनपद सीतापुर के कस्बा महोली के दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के बाद पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।रविवार को खुटार के पत्रकारों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड के विरोध में एप्जा के ब्लॉक अध्यक्ष पारुल मिश्रा के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया एवं थाना अध्यक्ष को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच एवं मृतक पत्रकार के परिजनों को मुआवजा की मांग की गई उसके बाद मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। विरोध प्रदर्शन में नरेंद्र मिश्रा, पवन पांडे,घनश्याम गुप्ता, विनोद सिंह, जितेंद्र कुमार, पवन सक्सेना, वीरेंद्र मिश्रा, सोनू मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, अंकित मिश्रा, डब्लू कुमार, रविन्द्र कश्यप, अंकित मिश्र डालडू, अनिरुद मिश्रा, अनिल शुक्ला, राहुल शुक्ला, अमन शुक्ला, विवेक मिश्रा, दीपक कुमार, आदि सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।