logo

सडक हादसे मे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, रविंदर सिंह काले खुटार

सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत,दो घायल हालत गंभीर

खुटार।थाना मोहम्मदी के गांव कुइया मदारपुर में रहने वाले अरविंद सिंह अपने सगे भाई धर्मेंद्र सिंह के साथ खुटार थाना क्षेत्र के गांव महुआ पिमई में अपनी बहन के घर बाइक से होली मझानें आए थे उनकी बहन की बीमारी के चलते पहले मौत हो चुकी थी।जहां से दोनों भाई बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह लोग खुटार पुवायां हाईवे पर गांव अटकोना मोड के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवाजपुर में रहने वाले लालू शुक्ला पुत्र जगन्नाथ एवं रामू पुत्र मुन्नू लाल की बाइक से दोनों की बाइकों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये 108 एम्बुलेंस से चारों घायलों को सरकारी अस्पताल पर लेकर आए जहां डॉक्टर ने बाइक सवार अरविंद सिंह व उनके भाई धर्मेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। एवं दूसरी बाइक पर सवार दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और दोनों को उपचार के लिये निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उनका उपचार चल रहा है।

5
9482 views