51 हजार के नकली नोट खपाने ले जा रहे दो। तस्कर गिरफ्तार
फतेहगंज पश्चिमी। रविवार शाम पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली इकाई की सूचना पर बाजार में खपाने ले जाए जा रहे नकली नोटों की खेप समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सौ के 514 नकली नोट समेत कुल 51 हजार 400 रुपये बरामद किए गए। इनका एक सहयोगी डंपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में टीम लगी है।
थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली कि टिटौली से सोरहा रोड पर दो लोग पैदल जा रहे हैं। इनके पास नकली नोट हैं जो इन्हें सोरहा की बाजार में खपाने हैं। पुलिस टीम ने पीछा किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम यासीन बताया। वह थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी का मूल निवासी है जो हाल में गांव टिटौली में रहता है। जबकि दूसरा थाना भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा निवासी अनमोल गुप्ता निकला। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 100 के 514 नकली नोट यानि 51 हजार 400 रुपये बरामद किए गए।