जाट कर्मचारी वेलफेयर समिति का गठन,
स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
बूंदी (राजस्थान)
श्री वीर तेजा महाराज मंदिर प्रांगण देवपुरा बूंदी पर जाट कर्मचारी वेलफेयर समिति राजस्थान जिला शाखा बूंदी का गठन और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्थाई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
ये होंगे पदाधिकारी
संरक्षक के पद में शिवजी राम जाट व रेखराज चौधरी, सभा अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह चौधरी ,महासचिव पद मोहनलाल जाट ,उपाध्यक्ष पद प्रभात जी चौधरी , व हेमराज चौधरी महावीर चौधरी विजयपाल निठारवाल गोविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण लाल निठारवाल सह कोष अध्यक्ष पद पर शंकर चौधरी रामराज चौधरी ,मीडिया प्रभारी हंसराज चौधरी , सह मीडिया प्रभारी कैलाश चौधरी पवन जी पलसानिया, सचिव पद पर ओम प्रकाश चौधरी, प्रवक्ता पद पर राजवीर चौधरी योगेंद्र कपूरिया अनिल घास लिया श्री सुरेंद्र चौधरी को सर्व सहमति से पदभार दिया गया जिस पर सभी पदाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार करके पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य निर्वाह करने का आश्वासन दिया और समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया