
पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित
पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह संपन्न
मांगरोल दिनांक 9 मार्च 2025 को चौरसिया मैरिज हाल मांगरोल में पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंवरलाल मीणा विधायक अंता मांगरोल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष पेंशनर समाज जिला बारा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पीयूष विजय उपाध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक बारा भेरूलाल मेघवाल जिला कोषाधिकारी बारा जयप्रकाश सुमन नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा व महेंद्र कुमार मीणा देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा थे।
पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल के द्वारा मांगरोल के लगभग 27 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। पेंशनर समाज के बारा जिला के 11 उप शाखाओ के अध्यक्ष मंत्री एवं लगभग 600 पेंशनरों ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिला बारा शाखा अंता मांगरोल शाहाबाद किशनगंज छाबड़ा अटरु छीपाबड़ौद कवाई इटावा सीसवाली केलवाड़ा हरनावदा शाह जी उप शाखाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक जोधराज नागर उपशाखा अध्यक्ष लक्ष्मी चंद गोचर ने बताया की पेंशनर समाज के इस महा कुंभ में जिले की विभिन्न उप शाखाओ के पेंशनर समाज के सदस्यों ने उपस्थिति दी। मुख्य अतिथि कवर लाल मीणा विधायक ने कहा कि मांगरोल अंता तथा सीस वाली की उप शाखाओ के लिए जमीन उपलब्ध होने पर आवश्यक सहायता विधायक कोष से उपलब्ध करवा दी जाएगी।
राम प्रसाद बेरवा मीडिया प्रभारी पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल