logo

रौना फिटर के लगभग 17 गांवों का 8 घंटों तक बिजली वाधित रहेगी

वाराणसी रौना फिटर के दिनांक 10-3-2025 कों समय 8.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र रौनाकला फिटर की अतिभारिता दूर करने हेतु बिजनेस प्लान के अंतर्गत स्वीकृत 05 एम ० वि० ए० की जगह 10 एम०वी०ए० का टांसफार्मर पावर परिवर्तक स्थापित किया जाना है जिसके दौरान 8 घंटों तक उक्त विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी आपूर्ति के व्यवधान के लिए सम्मानित उपभोक्ताओं से खेद है उक्त कार्य से विधुत उपकेंद्र की अतिभारिता दूर होंगी एवं बेहतर विधुत आपूर्ति की जा सकेंगी विभागीय हित में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें

1
248 views