logo

सरकारी नौकरी 2021 : बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए बेहतरीन मौका , फायरमैन के 2380 पदों पर निकली बहाली.

पटना। बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अग्निशमन सेवा में बेहतरीन मौका है। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) (CSBC) ने बंपर बहाली निकाली है। यह बहाली बिहार के अग्निशमन सेवा में फायरमैन (Recruitment for Fireman ) के पदों के लिए है। बिहार अग्निशमन सेवा में 'अग्निक-सिपाही की कोटि' की नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। वहीं आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी जारी है।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) फायरमैन के 2380 पदों पर नियुक्ति के लिए जून में परीक्षा आयोजित करायेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन आयोग की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर कर सकेंगे. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है।

अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के महिला व पुरुष के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम 27 वर्ष, इन कोटि के महिलाओं के लिए 28 वर्ष, और एससी-एसटी के पुरुष एवं महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गयी है।'अग्निक' पद पर बहाल होने के लिए मेरिट लिस्ट दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक में मिले अंक के आधार पर बनेगी। इससे पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी। लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी जिसमें 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे।

अभ्यर्थियों की ऊंचाई, छाती और वजन के लिए कोई अंक नहीं रखे गये हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए पैमाने पर खरा उतरना होगा। सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 450 रुपये देना होगा. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के आधार पर 21,700 - 69,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

126
18401 views