logo

दंगल कार्यक्रम से समाज में प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है डॉ. किरोड़ी

सवाई माधोपुर जिले के ग्राम लोरवाडा में आज रविवार दिनांक 9 मार्च 2025 को भेरुजी महाराज के स्थान पर विशाल कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ मुकेश सिंह गुर्जर अध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम में तीन पद गायन पार्टियों ने भाग लिया
ग्राम लोरवाडा, महरावण्ड एवं बाढ़ की पार्टियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
सर्वप्रथम ग्राम लोरवाडा की पार्टी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की एवं रामायण में अक्षय कुमार और हनुमान जी के बीच युद्ध का वृतांत अपने पद के माध्यम से सुनाया
बाढ़ गांव की पार्टी ने शिव और पार्वती की कथा सुनाई और महरावंड की पार्टी ने बगड़ावत महाभारत पद के माध्यम से सभी लोगों को सुनाया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार स्थानीय विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भी सभा को संबोधित किया मंत्री महोदय ने कहा कि पद गायन के माध्यम से हमें हमारी प्राचीन संस्कृति के बारे में सरल एवं सहज भाषा में बताया जाता है जिससे सभी अपनी संस्कृति से रूबरू होते हैं। गांव के सभी जातियों के लोगों के आपसी प्रेम एवं भाईचारा की मंत्री महोदय ने प्रशंसा की । इस अवसर पर मंत्री महोदय ने गांव में कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए नवीन सड़क के निर्माण की घोषणा की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोरवाडा के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया साथ ही भेरुजी महाराज के स्थान पर चार दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसमें सभी ग्राम वासियों, सभी बाहर से पधारे श्रोतागण एवं अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया।

12
2310 views