logo

बोधिधर्मा मार्शल आर्ट फेडरेशन के तत्वावधान में जूनियर बेल्ट सेरेमनी का आयोजन जॉय स्कूल के बैनर तले संपन्न हुआ

बोधिधर्मा मार्शल आर्ट फेडरेशन के तत्वावधान में जूनियर बेल्ट सेरेमनी का आयोजन जॉय स्कूल के बैनर तले जॉय प्री प्रायमरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. ग्रैंड मास्टर म म ए शर्क रंजन सिंह द्वारा बेल्ट प्रदान किए गए, जबकि प्रमाणपत्र वितरण बोधिधर्मा मार्शल आर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

बेल्ट प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:

कराटे (वाइट टू येल्लो Belt):

स्नेहा विकेश पांडे

अनघा देवेश मिनासे

मिहिर अग्रवाल

हर्ष विकास शर्मा

समर्थ विकास शर्मा


किकबॉक्सिंग (वाइट टू येल्लो रैंक) :

अर्जुनन देविका मुदलियार


कार्यक्रम में जॉय प्री -प्रायमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

सभी फाइटर्स को सेंसई आकाश राठौड़ एवं गोल्ड मेडलिस्ट मास्टर मणि दीपा मंडल से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर संस्था के वाइस प्रेसिडेंट

श्री अमितेश (प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश)

श्री रंजीत (दादरा नगर हवेली)

सेक्रेटरी श्री मुकेश प्रजापति (झारखंड)

फुल कॉन्टैक्ट फाइटिंग मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के प्रमुख श्री प्रेम


ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस आयोजन ने नन्हे फाइटर्स में आत्मविश्वास और जोश का संचार किया, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर और मजबूती से बढ़ सकें।

31
732 views