logo

बृजमनगंज: मारपीट के मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज दिनांक 07.03.2025 को पीड़ित गंगाराम पुत्र चिगुरदी निवासी ग्राम धानी ने तहरीर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया कि मेरे गाँव के ही रहने वाले
अशोक मणि पुत्र जुगुल मणि, सत्यम मणि पुत्र अशोक मणि, दीनानाथ मणिपुत्र
सीताराम मणि, अनुराग मणि पुत्र दीनानाथ मणि एक राय होकर हमारे नाती को आयूष पुत्र रामअवध को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डण्डा व ईंट फेककर मारने लगे व अशोक मणि मेरे नाती आयूष को लकड़ी का टुकड़ा फेंककर सिर पर मारा
जिससे मेरा नाती बेहोश होकर गिर गया । जब मौके पर बहुत से लोग आये और बीच बचाव किये तो उपरोक्त सभी लोग गाली गुप्ता देते हुए यह कहते हुए कि मिलो कही तो जान से मार कर फेंक देंगे । इसके बाद मै अपने नाती को दवा इलाज हेतु धानी लेकर गये उसके बाद अस्पताल के डक्टरो ने जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया वहाँ भी डॉक्टरो द्वारा स्थिति गंम्भीर देख हुए बी0आर0डी0 के
लिए रेफर कर दिये मेरे नाती का दवा इलाज मैरी गोल्ड में आई.सी.यू. में भर्ती है ।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

498
7790 views