जालंधर कैंट में फाल्गुन उत्सव कल
जालंधर कैंट (Akash Gupta)जालंधर कैंट में उत्सव 10 मार्च को श्री बजरंग भवन में मनाया जाएगा। इस दौरान गायकर श्री नूर मोहन जी बाबा श्याम के भजनों से भक्तों को मंत्र मुक्त करे गए।उत्सव बाबा की एक्सा तक चले गा और आरती के बाद भव्य भंडारा होगा। मंदिर के प्रदान श्री कुलभूषण भूशी जी ने बताया कि इस दौरान मंदिर प्रांगण में फूलों की होली भी खेली जाए गी।