logo

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन प्रेमानंद जी महराज की तरफ़ से होली के उत्सव की भीड़ और महराज जी के स्वस्थ की अनुकूलता वज़ह से अपने यूट्यूब चैनल पे पोस्ट करके सूचना जारी की .....

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन
प्रेमानंद जी महराज
की तरफ़ से होली के उत्सव की भीड़ और महराज जी के स्वस्थ की अनुकूलता वज़ह से अपने यूट्यूब चैनल पे पोस्ट करके सूचना जारी की .....

सूचना

आप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते व पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात्रि 02:00 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी, आप सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि अगर आप दर्शन के लिए आ रहे हैं तो उपरोक्त दिनों में दर्शन के लिए ना आयें ।

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन
दिनाँक 09/03/2025

53
2742 views