logo

बुन्देलखण्ड के जिला जालौन निवासी मानसिह करामाती ने बाॅलीवुड मे एक्टिंग करके जिला का किया नाम रोशन

बुन्देलखण्ड के जालौन जिले का फिर से मानसिंह करामाती ने बॉलीवुड में एक्टिंग से लहराया परचम

भोला पाठक

उरई। जालौन।ईंटों।मान सिंह करामाती की 7 मार्च को 2 वेब सीरीज रिलीज हुई है। द वेकिंग ऑफ ए नेशन सोनीलिव ओटीटी पर और दूसरी वेब सीरीज दुपहिया अमेज़न ओटीटी पर रिलीज हुई है।जिससे शहर और जिले में खुशी की लहर है।ये कोई पहला काम नहीं है।मानसिंह इसके पहले कई बड़े बैनर के तले बनी फिल्म मे अभिनय कर चुके है।मोनिका ओह मई डार्लिंग्स,ब्रह्मास्त्र, द फेस ऑफ द फेसलेस और दरजनो वेब सीरीज और 20 से ज्यादा सीरियल तारक मेहता, एक महानायक अंबेडकर क्राइम पेट्रोल,सावधान इंडिया , रुद्रकाल अभय3, मुर्शिद,मरघट,मांजुलिका,दल्ला जैसी वेब सीरीज में अपना अभिनय दिखा चुके हैं। जलिया वाला बाग पर बनी वेब सीरीज द वेकिंग ऑफ ए नेशन में उन्होने फूला सिंह का किरदार निभाया है। साथ ही दुपहिये में सट्टेबाज का किरदार निभाया है। दूरभाष से हुई बातचीत में उन्होने बताया है।कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट सिक्सर, मुंगेरी लाल की पोस्ट, और इन प्रीजन जैसी फिल्म है।साथ में मानसिंह अपने दोस्त नीरज आर्य के साथ मिलकर एक बुंदेली गाना लेकर आ रहे हैं। बुंदेली राजाबाबू जो आपको 10 मार्च को एनसीरीज 0777 यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेग़ा। बुंदेलखंड के जिला जालौन वासी शहरवासी उनका दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। और आशीर्वाद देते हैं। वो ऐसे ही। जिले का नाम रोशन करते रहे।

1
221 views