ड्यूटी से घर लौट रही सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत
मीरगंज, बरेली: ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक सिपाही की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।