
पंजाब के लुधियाना में जोरदार धमाका, बिल्डिंग गिरी, कई लोग मलबे में दबे
पंजाब के लुधियाना में जोरदार धमाका, बिल्डिंग गिरी, कई लोग मलबे में दबे
लुधियाना( पंकज कुमार शर्मा) : शहर में बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका फोकल प्वाइंट 8 जीवन नगर में बॉयलर के फटने से एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। बॉयलर के फटने से जोरदार धमाका हुआ है, जिस कारण बिल्डिंग मलबे के ढेर में बदल गई और मकान में रहने वाले कई लोग मलबे में के नीचे दब गए हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि 300 से अधिक लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे, मालिक भी मलबे के नीचे दबे होने की सूचना है। हादसे में जानी नुक्सान बारे अभी सूचना नहीं मिली है, लेकिन घटनास्थल पर रैस्क्यू आप्रेशन जारी है। जानकारी अनुसार 4-5 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिन्हें निकालने के लिए रैस्क्यू आप्रेशन जारी है। घटनास्थल पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और रैस्क्यू करवा रही है।
दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश
इस हादसे में आसपास की फैक्ट्री दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरंभ चर्चा थी कि बायलर फटने से हादसा हुआ, लेकिन आसपास के फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि यदि बायलर फटता तो बड़ा हादसा होता। घटना के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मेडिकल टीमों और दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
20 साल पुरानी थी और उसकी छत के नीचे पिल्लर बनाकर उसे स्पोर्ट देने का कार्य किया गया था। घटना के समय लगभग 29 मुलाजिम अंदर काम कर रहे थे।
चूंकि लेंटर पिछले हिस्से में गिरा, इसलिए अगले हिस्से में काम कर रहे 22 मजदूर जल्द बाहर निकल आए, जबकि शेष अंदर फंस गए। धमाके की आवाज से आसपास की फैक्ट्रियों से लोग घटनास्थल पर भागे और बचाव कार्य शुरू किया।
घटना के तुरंत बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और नोडल अफसर तैनात कर दिए।