logo

*द वर्ड बिगेस्ट ओलंपियाड में बिजयी हुये प्रियांशु पासवान*


बिगेस्ट ओलंपियाड में बिजयी हुये प्रियांशु पासवान

गोरखपुर । खोराबार के जमुना टोला निवासी प्रियांशु पासवान पुत्र गणेश पासवान समाजसेवी व पासी एकता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र ने आर एस एम सीनियर सेकेंड्री स्कूल गोरखपुर में द वर्ड बिगेस्ट ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का व अपने परिवार का नाम रोशन किया । वही हिन्दुस्तान टाइम्स प्रतिनिधि से वार्ता में प्रियांशु पासवान व परिजनो में एक खुशी सा मुस्कान दिखा ।

1
175 views