
रविवार, 9 मार्च 2025 आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे आंदोलन
चिनार पार्क के सामने एकत्रित होंगे
रविवार, 9 मार्च 2025 का आंदोलन
चिनार पार्क के सामने एकत्रित होंगे
12 बजे रैली शुरू होगी, अंबेडकर प्रतिमा बोर्ड आफिस चौराहे होते हुई पं. दीन दयालजी की प्रतिमा,भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा को ग्यापन दिया जाएगा।
अस्थाई, आउटसोर्स, अंशकालीन, ग्राम पंचायत चौकीदार साथी 11 बजे तक चिनार पार्क, शिवाजी नगर मैन रोड पर पहुंचे।
रविवार 9 मार्च के आंदोलन का 12 बजे से पेज पर लाईव कवरेज शुरू हो जाएगा, सभी साथी जो भोपाल आ रहे हैं वे और जो किसी कारण नहीं आ पा रहें वे भी आंदोलन के लाईव कवरेज को अधिक से अधिक शेयर करके प्रदेश की करोडों करोड जनता तक पहुंचाने का काम करें।
सोशल मीडिया आज सबसे बडी ताकत है, उसके आगे सरकार भी झुकती है, आप सभी लोगों को सोशल मीडिया के सभी प्लेट फार्मों पर आंदोलन के फोटू, वीडियों शेयर जरूर करें, आपका यह योगदान भी आंदोलन को ताकत देगा और आम जनता तक आप लोगों की पीडा पहुंचेगी।
अन्याय के अंत के लिए भोपाल की तरफ जाबांज साथियों का कूच!
सरकारी दफ्तर हमारे हैं, इन पर हमारा पहला अधिकार, कंपनियों को भगाईए, मुफ्त में काम कराना बंद कीजिए!
सरकार का काम करने वाले हर कर्मचारी को न्यूनतम वेतन दीजिए, बढाकर उसे 18,000 कीजिए!