बारादरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टे की खाईबाड़ी पर कसा शिकंजा
बरेली। बारादरी थाना पुलिस ने सट्टे के अवैध धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध सट्टे की खाईबाड़ी काफी लंबे समय से क्षेत्र में चल रही थी, लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चौकी पुलिस को इस धंधे की जानकारी नहीं थी या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही थी?
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।