
अचानक अटैक आने से हुई मृत्यु खबर सुनकर गांव एवं घरवालों में छाया भारी शोक।
करौली जिले के गांव केलादेवी में बैरवा समाज के अध्यक्ष श्री राम चरण जी बैरवा पुत्र श्री घुरया बैरवा को सुबह करीब 10:00 बजे अचानक से अपनी तबीयत खराब होती देख वह तुरंत कैलादेवी सरकारी अस्पताल गया।जहां पर डॉक्टरों ने मरीज की हालत देखकर कुछ ट्रीटमेंट किया। लेकिन ज्यादा सीरियस मामला देखकर उनको करौली ले जाने को कहा। और जब घरवाले मरीज को करौली लेकर पहुंचे तो रास्ते में अचानक अटैक आने से श्री राम चरण बैरवा की मृत्यु हो गई और जब खबर घर वालों को लगी तो घरवालों में चीख पुकार मच गई।और केलादेवी गांव में शोक छा गया। जिसकी तीए की बैठक 8 फरवरी 2025 शनिवार की रखी जिसमें बैरवा समाज के दूर-दूर से आए सभी पंच पटेलों ने भाग लिया जिसमें पूर्व सरपंच हजारी व शिवचरण बैरवा जी ने बेरवा समाज में फैल रही व्याप्त कुरीतियों को बंद करने का निवेदन किया जैसे जन्मदिन मनाना बंद हो दहेज प्रथा बंद हो गोद भराई बंद हो डीजे व आतिशबाजी बंद हो जामना बंद हो भाई दौज बंद हो शादी व अन्य पार्टियों का निमंत्रण केवल मोबाइल से ही दिया जाए व किसी के मृत्यु होने पर गंगाजी केवल दो ही आदमी जाएं और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडीयो लेडिज नहीं डालेगी एवं अन्य चीजों की भी चर्चा की गई इसमें बैरवा समाज से सभी व्याप्त कुरीतियों को बंद करने का आग्रह किया एवं बैरवा समाज की तरफ से की गई व्याप्त कुरीतियों को मिटाने वाली पहली पहल कैलादेवी के पंच पटलो ने और बैरवा समाज के अध्यक्ष श्री राम चरण बेरवा के घर वालों ने तीए की बैठक में की। जिसमें भोजन नहीं बनाकर सभी को चाय पानी की व्यवस्था रखी गई।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार केलादेवी करौली राजस्थान।*