logo

धूम धाम से हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

पटना:आदर्श व्यवसायी संगठन एग्जिबिशन रोड पटना द्वारा *दिनांक 8/3/25 दिन शनिवार को*होटल विंडसर में होली मिलन समारोह* आयोजित किया गया ,,संगठन के अध्यक्ष यूके ठाकुर ने बताया कि कई सालों से संगठन के सभी सदस्यों को स्नेह से सराबोर करने के लिए फूलों और चंदन के होली का ये आयोजन होते रहा है,जिसमें चटपटी संध्या के साथ म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का सभी सदस्य लुफ्त उठाते है,,,संगठन के सचिव सह आयोजन कर्ता आलोक अग्रवाल ने बताया कि ये आयोजन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को जोड़कर रखना और आपसी भाईचारा और सौहार्द्र के रंगों को ओर गहरा और स्नेह को बनाए रखना है।
संगठन के कोषाध्यक्ष संजय जी ने बताया कि होली मिलन संध्या में सभी सदस्यों को एक आकर्षक उपहार भी दिया गया।आयोजन को सफल बनाने में संगठन के विनोद अग्रवाल,नरेश मित्तल,संदीप कोठारी,राजेंद्र जी,अमित केशरी जी,संजय डीडवानिया,सौरभ ओर हेमेंद्र जी के साथ सभी सदस्य मौजूद रहे।।

27
5653 views