देवेंद्रनगर में श्रीमद् महाशिवपुराण कथा का समापन, विशाल भंडारा आयोजित
*देवेंद्रनगर* 8 मार्च – 1 मार्च से प्रारंभ हुई श्रीमद् महाशिवपुराण कथा का आज भंडारे के साथ समापन हुआ। इस कथा का आयोजन साकेत गौशाला, सागर से पधारे बृजेश जी महाराज द्वारा किया गया, जो राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भी हैं। 1 तारीख से लेकर 7 तारीख तक श्रोताओं को गहन उपदेश दिया गया।
6 मार्च को शिवालय में हनुमान जी और माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई थी, और तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पांच ब्राह्मणों के साथ चल रहा था।
आज 8 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का भंडारा और हवन एक साथ आयोजित किया गया। इस भंडारे में लगभग 8 से 10 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक बड़ी धार्मिक उपलब्धि रही, जो श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत था।